`नेशनल हैल्थ एश्योरेंस मिशन शुरू करेगी सरकार`

`नेशनल हैल्थ एश्योरेंस मिशन शुरू करेगी सरकार`

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि सरकार संपूर्ण, सर्वसुलभ, किफायती और प्रभावी स्वास्थ्य सुरक्षा प्रणाली की आवश्यकता को महसूस करते हुए नई स्वास्थ्य नीति के तहत नेशनल हैल्थ एश्योरेंस मिशन शुरू करेगी।

केन्द्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए गए नरेन्द्र मोदी सरकार के भावी कार्यक्रमों का खाका पेश करने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण में यह बात कही गई।

अभिभाषण में कहा गया, देश को एक ऐसी संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा प्रणाली की आवश्यकता है जो सर्वसुलभ, किफायती और प्रभावी हो। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रत्येक राज्य में क्रमबद्ध तरीके से एम्स जैसे संस्थान स्थापित किए जाएंगे और हैल्थ केयर प्रोफेशनलों की कमी दूर करने के लिए, स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार योग और आयुष को प्रोत्साहन देगी।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन शुरू करने का उल्लेख करते हुए कहा, हम ऐसी अपमानजनक स्थिति को सहन नहीं करेंगे जिसमें घरों में शौचालय न हों और सार्वजनिक स्थान गंदगी से भरे हों। देश भर में कचरा प्रबंधन और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन चलाया जाएगा।
(एजेंसी)

First Published: Monday, June 9, 2014, 15:16

comments powered by Disqus