राजीव के कातिलों पर मोदी चुप क्यों हैं: सिब्बल

राजीव के कातिलों पर मोदी चुप क्यों हैं: सिब्बल

राजीव के कातिलों पर मोदी चुप क्यों हैं: सिब्बलज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि राजीव गांधी हत्याकांड के कातिलों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के फैसले को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। सिब्बल ने भाजपा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल रही जबकि अफजल गुरु के खून की प्यासी बनी थी।

सिब्बल ने आज संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष चुप क्यों है। इस मुद्दे पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए सिब्बल ने कहा, ‘वे (भाजपा) अफजल गुरु के खून की प्यासे बने हुए थे लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि जब दूसरे हत्यारों की बात आई तब वे एक शब्द भी नहीं बोले। मैं समझता हूं कि भाजपा को जवाब देना चाहिए।’

इससे पहले जयललिता सरकार पर हमला करते हुए सिब्बल ने कहा था, ‘यह साफ है कि उनका एजेंडा राजनीतिक है। उनकी सोच राजनीतिक है। वे आतंकवाद के खिलाफ नहीं हैं। यदि वे आतंकवाद के खिलाफ होते तो आज वे कहते कि किसी आतंकवादी को रिहा नहीं किया जाएगा।’ दोषियों को रिहा किए जाने के तमिलनाडु सरकार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा, ‘भारत की जनता को फैसला करना होगा कि कौन आतंकवादियों के पक्ष में खड़ा है और कौन उनके खिलाफ । कौन आतंकवादियों के साथ है और कौन आतंकवादियों के खिलाफ।’

सिब्बल ने कहा, ‘जिन लोगों ने राजीव गांधी की हत्या की, उनको कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। यह अटॉर्नी जनरल का रूख था। अब अदालत ने फैसला दिया है। स्वाभाविक तौर पर हम इसका पालन करेंगे । हम इससे सहमत या असहमत हो सकते हैं लेकिन हमें इसका पालन करना है।’

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कल राजीव गांधी हत्या मामले में तीन मुजरिमों को बड़ी राहत देते हुए उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 09:20

comments powered by Disqus