Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 00:13

नई दिल्ली : केंद्र सरकार का कहना है अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर वह उचित समय पर सधी प्रतिक्रिया देगी जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह की टिप्पणी के बाद इस मुद्दे को लेकर बहस छिड़ गई है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘उचित समय पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर जवाब देगी।’ वह पीएमओ में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने अनुच्छेद 370 पर चर्चा कराने की बात कही थी।
प्रसाद ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद देने का निर्णय लोकसभा अध्यक्ष करेंगे और कानून मंत्री के रूप में वह इसका जवाब देने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं। एक न्यूज चैनल के टॉक शो में प्रसाद ने कहा, ‘विपक्ष का नेता कौन बनेगा, यह लोकसभा अध्यक्ष का विशेषाधिकार है। कानून कहता है कि विपक्ष का नेता कौन बनेगा.. यह निर्णय लोकसभा अध्यक्ष को लेना है।’
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरान के चुनावी हलफनामे को लेकर उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बड़े मुद्दे उठाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वह कह चुकी हैं कि उनका आंकलन काम के आधार पर होना चाहिए। उनके संसदीय कौशल पीएचडी वालों से ज्यादा हैं।’
नृपेन्द्र मिश्रा को प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव बनाने के लिए ट्राई अधिनियम में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन के बारे में पूछे गए सवाल पर प्रसाद ने कहा कि कानून में ‘तकनीकी खामी’ को सुधारा गया है। उन्होंने कहा कि चूंकि प्रधान सचिव की निुयक्ति त्वरित स्थिति थी इसलिए अध्यादेश लाया गया। उन्होंने कहा कि इसे संसद में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 00:13