Last Updated: Monday, November 11, 2013, 12:32

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा उठाए गए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की वैधता के मसले की जांच-पड़ताल शीघ्र करेगी। प्रधानमंत्री ने सीबीआई एवं स्टेट एंटी करप्शन ब्यूरो आन कॉमन स्ट्रेटेजी टू कांबैट करप्शन एंड क्राइम सम्मेलन के दौरान यहां कहा कि हाल ही में सीबीआई की वैधता को लेकर कुछ सवाल सामने आए हैं। हमारी सरकार इस मसले की जांच-पड़ताल गंभीरता और शीघ्रता से करेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के मसले पर देश की सर्वोच्च अदालत को भी बिना संदेह के विचार करना चाहिए।
मनमोहन सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार सीबीआई की वैधता स्थापित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी और इसके अतीत और भविष्य को सुरक्षित करेगी।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह देश की शीर्ष जांच एजेंसी की वैधता पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि यह वैध रूप से एक पुलिस बल नहीं है। इधर, सर्वोच्च न्यायालय ने नौ नवंबर को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के सीबीआई को असंवैधानिक बताने वाले फैसले पर रोक लगा दी और मामले पर अगली सुनवाई छह दिसंबर को होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 11, 2013, 11:40