स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे में विरोधाभास

स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे में विरोधाभास

नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर जहां विवाद छिड़ा हुआ है वहीं उन्होंने 2004 और 2014 के लोकसभा चुनावों में अपने हलफनामे में विरोधाभासी जानकारियां दी थीं।

वर्ष 2004 में दिल्ली के चांदनी चौक से चुनाव लड़ने के दौरान अभिनेत्री से नेत्री बनीं ईरानी ने दावा किया था कि उनके पास स्नातक की डिग्री है। जिस कॉलम में विश्वविद्यालय शिक्षा और पाठ्यक्रम पूरा करने का वर्ष लिखा होता है उसमें उन्होंने लिखा था, ‘बीए 1996 दिल्ली विश्वविद्यालय (दूरस्थ शिक्षा)।’

अमेठी से 2014 के चुनावों में दायर हलफनामे में इसी कॉलम में ईरानी ने लिखा, ‘बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट-1, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (दूरस्थ शिक्षा), दिल्ली विश्वविद्यालय 1994।’ सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में फैसला दिया था कि हलफनामे में गलत जानकारी देने पर किसी भी उम्मीदवार का नामांकन खारिज किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 18:54

comments powered by Disqus