लालची लोग सांसद, PM बनने के लिए लालायित हैं: लालू

लालची लोग सांसद, PM बनने के लिए लालायित हैं: लालू

लालची लोग सांसद, PM बनने के लिए लालायित हैं: लालूपटना : राजद के बागी राज्यसभा सदस्य रामकृपाल यादव जिनके भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है के बारे में उनके राजनीतिक गुरु और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि वे खुद सांप्रदायिक शक्तियों से लडने में लगे हुए हैं, वहीं कुछ लालची लोग सांसद और प्रधानमंत्री बनने के लिए लालायित हैं।

आसन्न लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने आवास से आज रवाना हो रहे लालू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे जबकि सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने में लगे हुए हैं, वहीं कुछ लालची लोग सांसद और प्रधानमंत्री बनने के लिए लालायित हैं।

लालू ने किसी का नाम नहीं लिया पर उनका निशाना अपनी पार्टी के सांसद बनने के लिए दूसरे दलों में शामिल होने वाले सदस्यों तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन्होंने हाल में ही स्वयं को प्रधानमंत्री बनने के लिए अधिक योग्य बताया था की ओर था।

लालू के अपनी बडी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर राजद के राज्यसभा सदस्य रामकृपाल ने बागी तेवर अपनाते हुए राजद के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लडने की घोषणा कर दी है पर उन्होंने इसबारे में कि वे किसी दल से या निर्दलीय चुनाव लडेंगे इसको लेकर कल स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 19:18

comments powered by Disqus