मोदी के कार्यकाल में गुजरात का विकास रूका: सिंधिया

मोदी के कार्यकाल में गुजरात का विकास रूका: सिंधिया

अहमदाबाद : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार कहा कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात का विकास दर घटकर आधा रह गया है। शहर के दानिलिंबडा इलाके में गुजरात युवा कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘1985 के पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों अमरिसिंह चौधरी, माधव सिंह सोलांकी और चिमनभाई पटेल के शासन काल में गुजरात की सालाना 16 प्रतिशत विकास दर थी। लेकिन, वर्तमान सरकार के काल में विकास दर आठ प्रतिशत पर फंसा हुआ है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 19, 2014, 09:14

comments powered by Disqus