`आतंकियों को घुसपैठ के लिए उकसा रहा है हाफिज`

`आतंकियों को घुसपैठ के लिए उकसा रहा है हाफिज`

राजौरी (जम्मू कश्मीर) : सेना के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार जमात उद दावा (जेयूडी) का प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए और संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए उकसा रहा है।

16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कल राजौरी में एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसी रिपोर्ट है कि लश्कर-ए-तैयबा और जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद और उसके साथी पीओके में आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तथा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होकर अमन-चैन बिगाड़ने के लिए उकसा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में आतंकवादी एलओसी से प्रदेश में घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं ताकि आतंकवाद जीवित रहे। लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब नहीं होंगे।’ हुड्डा ने कहा कि सीमा के उस पार 30 से 40 आतंकवादी शिविर चल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 08:50

comments powered by Disqus