प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर 10 नवंबर तक रोक

प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर 10 नवंबर तक रोक

नई दिल्ली : उत्तर रेलवे ने दिवाली और छह पूजा त्योहारों के दौरान भीड़ कम करने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है।

उत्तर रेलवे ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘नयी दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला और आनंद विहार टर्मिनल स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री 10 नवंबर तक नहीं होगी।’

बयान के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों, बीमार, अकेली यात्रा करने वाली महिलाएं या फिर बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं की मदद के लिए उनके साथ आने वाले लोगों को मांग करने पर प्लेटफार्म टिकट बेचा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 17:45

comments powered by Disqus