Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 00:03
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले हषर्वर्धन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में राष्ट्रीय राजधानी का प्रतिनिधित्व कर रहे इकलौते सांसद हैं। संप्रग सरकार में दिल्ली से तीन प्रतिनिधि- कपिल सिब्बल, अजय माकन और कृष्णा तीरथ थे। माकन ने पिछले साल जून में मंत्री पद छोड़ दिया था।
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हषवर्धन पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। तब पार्टी को सर्वाधिक सीटें मिली थीं।
अरण जेटली को भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है और वह दिल्ली निवासी हैं लेकिन राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह कांग्रेस के अमरिंदर सिंह से अमृतसर से लोकसभा चुनाव हार चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक 60 वर्षीय हषवर्धन के मंत्री बनने के बाद नयी दिल्ली में पार्टी की कमान किसी और को सौंपी जा सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 00:03