देश के लिए खतरनाक है नफरत की राजनीति: आजाद

देश के लिए खतरनाक है नफरत की राजनीति: आजाद

जम्मू : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज यहां कहा कि नफरत की राजनीति देश के लिए खतरनाक है। राजौरी जिले में सुंदरबनी से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए आजाद ने कहा,नफरत की राजनीति देश के लिए खतरनाक है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे सांप्रदायिक एवं विभाजक ताकतों को खारिज कर धर्मनिरपेक्ष एवं प्रगतिशील ताकतों को मजबूत कर राष्ट्र एवं राज्य की एकता तथा अखंडता को ठोस बनाएं। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज सहित कांग्रेस एवं नेशनल कांफ्रेंस के राज्य के अन्य नेता भी इस मौके पर मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 15, 2014, 12:03

comments powered by Disqus