Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 16:35

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र) : लोकपाल के मामले पर अपना रख नरम करते हुए अन्ना हजारे ने राज्यसभा में पेश किए गए संशोधित विधेयक के साथ आगे बढ़ने की आज सलाह दी। हजारे ने कहा कि विधेयक में बाद में संशोधनों के जरिए सुधार लाया जा सकता है। लोकपाल विधेयक को लेकर हजारे का अनिश्चितकालीन अनशन आज पांचवें दिन भी जारी रहा।
हजारे ने कहा, ‘लोकपाल विधेयक के मौजूदा मसौदे के साथ आगे बढ़ने और इसे पारित करने का समय आ गया है। इसके संवैधानिक वास्तविकता बनने के बाद इसमें बाद में संशोधनों के जरिए सुधार लाया जा सकता है।’ इस बीच अन्ना के स्वास्थ्य की जांच करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि अनशन से 76 वर्षीय हजारे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने लगा है। उनका 3.68 किलोग्राम वजन कम हो गया है और उनका रक्तचाप भी अधिक है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी भी यहां पहुंच गई हैं और अनशन में शामिल हो गई हैं। 64 वर्षीय किरण ने कहा, ‘मैं जीवन में पहली बार अनशन कर रही हूं और तब तक इसे जारी रखने के लिए कृतसंकल्प हूं जब तक अन्ना इसे जारी रखेंगे।’
इस बीच दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक से विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा नागरिक समाज के 2500 से अधिक सदस्य हजारे के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए यहां पहुंचे। वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक विजय कुवालेकर ने भी हजारे को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अब जन लोकपाल विधेयक पारित कर दिया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 16:35