राजनाथ सिंह से मिले खुफिया एजेंसियों के प्रमुख

राजनाथ सिंह से मिले खुफिया एजेंसियों के प्रमुख

नई दिल्ली : तीन खुफिया एजेंसियों .. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाइजेशन (एनटीआरओ) के प्रमुखों ने शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें भारत और उसके पडोसी देशों के सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि रा प्रमुख आलोक जोशी, आईबी निदेशक आसिफ इब्राहिम और एनटीआरओ प्रमुख अलहद जी आप्टे ने गृह मंत्री को अपने अपने संगठनों के विभिन्न पहलुओं, खुफिया जानकारी एकत्र करने के तंत्र और देश तथा पडोसी देशों के सुरक्षा हालात पर जानकारी दी।

समझा जाता है कि बैठक के दौरान तीनों प्रमुखों ने आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों, जम्मू कश्मीर में आतंकवाद तथा पूर्वोत्तर में उग्रवाद को लेकर सूचना साझा की। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 30, 2014, 21:15

comments powered by Disqus