Last Updated: Tuesday, March 4, 2014, 21:08
पणजी : बंबई उच्च न्यायालय की पणजी पीठ ने मंगलवार को तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर शुक्रवार तक सुनवाई टाल दी। यह जानकारी उनके वकील ने दी। इन कैमरा सुनवाई से शाम 5 बजे बाहर आने के बाद बचाव पक्ष के वकील संदीप कपूर ने कार्यवाही के बारे में कुछ भी खुलासा करने से मना कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा कि मैं कुछ भी नहीं कह सकता। सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई है।
सफेद सूती कमीज और नीले रंग की पैंट में पेशी पर आए तेजपाल ने कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पहले मामले की सुनवाई करने वाले न्यायमूर्ति यू.वी. बाकरे तेजपाल के बंद कमरे में सुनवाई करने के आग्रह को मंजूर कर लिया। इसके परिणामस्वरूप संवाददाताओं को अदालत के कक्ष से बाहर निकलने को कहा गया।
तेजपाल पर अपनी कनिष्ठ सहयोगी के साथ दुष्कर्म के अलावा अन्य आरोप हैं। न्यायिक हिरासत में जेल में बंद तेजपाल पर मोबाइल फोन रखने के साथ ही मामले की जांच करने वाली महिला पुलिस अधिकारी के काम में आपराधिक हस्तक्षेप का भी आरोप है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 4, 2014, 21:08