संसद में हंगामा देखकर दिल दुखता है: PM

संसद में हंगामा देखकर दिल दुखता है: PM

संसद में हंगामा देखकर दिल दुखता है: PMज़ी मीडिया ब्यूरो

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सांसदों से आ कहा कि सदन में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर उनका दिल दुखी होता है। मनमोहन ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए दुखद है कि शांति रखने की सभी अपीलों के बावजूद इस तरह की चीजें हो रही हैं।

गौर हो कि आज जब रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे अंतरिम रेल बजट पेश कर रहे थे, तो उनकी ही सरकार के चार मंत्रियों ने जमकर हंगामा किया, जिससे रेलमंत्री अपना भाषण पूरा नहीं कर पाये।

लोकसभा में तेलंगाना मुद्दे को लेकर हुए हंगामे की वजह से बुधवार को सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक दोपहर 12 बजे दोबारा शुरू होने पर तेलंगाना राज्य के गठन का समर्थन और विरोध कर रहे सांसदों ने शोरशराबा शुरू कर दिया।

सीमांध्र क्षेत्र के सांसद `संयुक्त आंध्र प्रदेश` की तख्तियां लहरा रहे थे, जबकि तेलंगाना क्षेत्र के सांसद राज्य के जल्द गठन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस हंगामे के बीच रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने संयुक्त प्रगतिशाली गठबंधन (संप्रग) सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम और अंतरिम बजट पेश किया। सदस्य अपने विरोध के साथ लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की आसंदी के नजदीक पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 15:05

comments powered by Disqus