Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 10:48
.jpg)
जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आर. एस. पुरा सेक्टर के भारतीय क्षेत्र में सोमवार रात भारी गोलीबारी की। अर्धसैनिक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात 82 मिलीमीटर के मोर्टार और दूसरे भारी हथियारों से आर. एस. पुरा सेक्टर में हमारे निक्कोवल एवं अबदुल्लियन क्षेत्रों में हमला किया।
अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात 9.45 बजे पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू की, हमारी तरफ से भी डटकर जवाबी गोलीबारी की गई। इन इलाकों में मंगलवार सुबह तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कुछ स्थानों का दौरा कर रहे हैं।
पाकिस्तान द्वारा लगातार युद्धविराम का उल्लंघन करने से सीमा के पास बसे गांवों में तनाव व्याप्त है। नवंबर 2003 में भारत-पाकिस्तान ने आपसी सहमति से युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 10:48