Last Updated: Monday, October 7, 2013, 20:47
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर स्थित केरन सेक्टर से सोमवार को भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। वहां छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान का आज 14वां दिन था।
पदेन ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ (बीजीएस) कर्नल संजय मित्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमने सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया और हथियारों तथा गोला-बारूद के जंग की तरह के जखीरे मिले।
उन्होंने कहा कि जब्त किए गए सामान में सात एके-47 राइफल, चार पिस्तौल, एक स्निपर राइफल, 20 यूबीजीएल ग्रेनेड, दो रेडियो सेट आदि मिले हैं। कर्नल मित्रा ने कहा कि कुछ दवाएं और खाद्य सामग्री भी मिली हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 20:47