यमुना की सफाई हेमा मालिनी की होगी प्राथमिकता

यमुना की सफाई हेमा मालिनी की होगी प्राथमिकता

नई दिल्ली : अभिनय से राजनीति में आई हेमा मालिनी ने आज कहा कि यदि वह लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करती हैं तो यमुना नदी की सफाई उनकी प्राथमिकता होगी। हेमा को भाजपा ने मथुरा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि भारत में नदियों की हालत काफी दयनीय है और देश की जल नीतियों के मूल्यांकन और पुनरीक्षण की जरूरत है।

हेमा ने कहा, ‘हमारी नदियां काफी प्रदूषित हैं। लोग उनकी अहमियत नहीं समझते और उनमें गंदगी डालते हैं। हमें इस समस्या की तरफ गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। यदि मुझे मथुरा से जीत मिली तो मेरा मकसद यमुना नदी की सफाई होगा। भगवान कृष्ण चाहेंगे तो ऐसा ही होगा।’ राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी मथुरा सीट पर 65 साल की हेमा को टक्कर देंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 23:25

comments powered by Disqus