सुब्रत राय के सुप्रीम कोर्ट पहुंचते ही क्यों मची अफरात तफरी?

सुब्रत राय के सुप्रीम कोर्ट पहुंचते ही क्यों मची अफरात तफरी?

सुब्रत राय के सुप्रीम कोर्ट पहुंचते ही क्यों मची अफरात तफरी?नई दिल्ली : सफेद शर्ट और काली जैकेट में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय को आज कोर्ट परिसर में नये किस्म के ड्रामे से रूबरू होना पड़ा। एक व्यक्ति ने अचानक उनके चेहरे पर काली स्याही फेंक दी थी।

परिसर में अभूतपूर्व अफरा तफरी के बीच 65 वर्षीय सुब्रत राय पुलिस की सफेद रंग की बलेरो गाड़ी में पहुंचे और उन्होंने प्रतीक्षारत मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मैं वायदा करता हूं कि बाहर आने के बाद मैं आपसे मिलूंगा।’’ इसी मौके पर एक व्यक्ति ने राय के चेहरे पर स्याही फेंक दी और अपनी शर्ट उतारकर चिल्लाने लगा कि ‘‘वह (राय) चोर हैं और उन्होंने गरीबों का धन चुराया है।’’ वह खुद को ग्वालियर निवासी मनोज शर्मा बता रहा था।

इस घटना से हतप्रभ सुरक्षाकर्मी तुरंत राय को न्यायालय परिसर के भीतर ले गये। पुलिस द्वारा शर्मा को तिलक मार्ग थाने ले जाने से पहले कुछ वकीलों तथा दूसरे लोगों ने उसकी पिटाई की। सुब्रत राय को पुलिस ने पिछले शुक्रवार को लखनऊ में उनके घर से हिरासत में लिया था। शीर्ष अदालत के आदेश पर उन्हें यहां लाया गया था। शीर्ष अदालत ने ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और उन्हें आज दो बजे कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था।

सहारा समूह के मुखिया 26 फरवरी को शीर्ष अदालत के निर्देश के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुये थे। सहारा समूह का दावा है कि उसकी नेट वर्थ (शुद्ध सम्पत्ति) 68 हजार करोड़ रूपए से अधिक हैं और उसकी संपत्तियां 1.5 लाख करोड़ रूपए से अधिक की हैं। शीर्ष अदालत में सुब्रत राय और उनके साथ आये लोगों के प्रवेश पास बनने में 15 से 20 मिनट का समय लगा।

सहारा समूह की दो कंपनियों द्वारा निवेशकों से 24 हजार करोड़ रूपए से अधिक रकम जुटाने से संबंधित मामले में सहारा समूह और सेबी के बीच चल रहे विवाद के कारण पिछले कुछ समय से विवादों में घिरे राय को पहली बार इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 4, 2014, 18:29

comments powered by Disqus