Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 19:34
गुवाहाटी : असम के विकास के संदर्भ में मोदी के दावे पर उन्हें आड़े हाथों लेते मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बुधवार को कहा कि गुजरात की तुलना में उनके राज्य में ज्यादा विकास हुआ है। गोगोई ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि 2012-13 में असम की वृद्धि दर 13 फीसदी थी जबकि गुजरात की वृद्धिदर 8.52 फीसदी थी।
मोदी केवल बातें बनाने में आगे हैं और हम विकास में तेज गति से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि गुजरात विकास कर रहा है और असम विकास नहीं कर रहा। यदि गुजरात इतना विकसित है तो लोग मनरेगा के तहत काम क्यों ढूंढते हैं। रिकार्ड के अनुसार इस योजना के तहत गुजरात में 30 लाख लोगों के पास जॉब कार्ड है।
उन्होंने कहा कि और मोदी यहां आते हैं और कहते हैं कि हमने केवल 10 हजार लोगों को ही काम दिया। हालांकि उन्होंने माना कि असम संपूर्ण विकास सूचकांक में गुजरात से पीछे चल रहा है लेकिन जोर देकर कहा कि उनके राज्य की वृद्धिदर इस पश्चिमी राज्य से काफी अधिक है। आठ फरवरी को गुवाहाटी में मोदी ने एक रैली में कहा था कि असम में मनरेगा के तहत 12 लाख लोगों में से केवल 10018 लोगों को ही काम मिला। दस फरवरी को गोगोई ने यह कहते हुए मोदी पर निशाना साधा था कि वह बहुत ही गैर जिम्मेदार हैं और गलतबयानी करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 19:34