Last Updated: Wednesday, December 25, 2013, 00:06
कोझिकोड : अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के. रहमान खान ने आज कहा कि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले मुस्लिम नेताओं के इतिहास को कुछ लोगों ने निहित स्वार्थ के लिए बदनाम किया है।
यहां ‘केरल मुस्लिम हिस्ट्री कांफ्रेंस’ के समापन समारोह को संबोधित करते हुए खान ने कहा, ‘‘हमारी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में कभी मुस्लिम विद्वानों को स्थान नहीं दिया गया जिन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहादत दी।’’ मंत्री ने मुस्लिम समुदाय और उसकी समृद्ध धरोहरों के इतिहास को नया स्वरूप प्रदान करने की जरूरत बताई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 25, 2013, 00:06