Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 13:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक चुनावी रैली में मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक दंगे के बाद पीड़ित मुस्लिम युवकों के आईएसआई कनेक्शन संबंधी बयान देकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुरे तरीके से फंसते नजर आ रहे हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने खुफिया विभाग के किसी अधिकारी द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस बारे में `ब्रीफ` किए जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया है। उनके अनुसार, जब आईबी का ऐसा कोई इनपुट है ही नहीं, तो कोई कैसे `ब्रीफ` कर सकता है। राहुल गांधी के विवादित बयान से कन्नी काटते हुए खुद गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी इस संबंध में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
मालूम हो कि राहुल गांधी ने इंदौर में गुरुवार को कहा था कि इंटेलीजेंस ब्यूरो के एक अफसर ने उनके कमरे में आकर जानकारी दी थी कि मुजफ्फरनगर में आईएसआई दंगा पीड़ित 10-15 मुस्लिम युवकों के संपर्क में है। राहुल के विरोधियों खासकर भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने इस बात पर गहरी आपत्ति जताई है कि क्या आईबी सरकार से बाहर के किसी नेता को इस तरह की जानकारी दे सकती है।
वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई रिपोर्ट आई ही नहीं है, जिसमें यह कहा गया हो कि आईएसआई मुजफ्फरनगर में कुछ मुस्लिम लड़कों के संपर्क में है। राहुल के विरोधियों का कहना है कि अगर ऐसी रिपोर्ट है तो राहुल गांधी को यह भी बताना होगा कि वो 10-15 लड़के कौन हैं जो आईएसआई के संपर्क में हैं। लेकिन अगर गृह मंत्रालय सही है कि ऐसी कोई रिपोर्ट उसकी जानकारी में नहीं है, तो राहुल ने इंदौर में जनता से झूठ बोला है और उन्हें इस पर सफाई देनी होगी।
खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी आंतरिक सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे पर कोई भी जानकारी राहुल गांधी को देने को एजेंसी की गरिमा के लिए खतरनाक मान रहे हैं। आईबी के एक पूर्व निदेशक के अनुसार सरकार से बाहर किसी राजनेता को इस तरह से ब्रीफ करना गलत है और मामले की जांच कर इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर यह भी है कि अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस अधिकारी ने राहुल गांधी को ऐसी जानकारी दी और क्या वह चुनाव लड़ने की तैयारी तो नहीं कर रहा है।
First Published: Saturday, October 26, 2013, 13:16