गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की

गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट तलब की

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से तीन घटनाओं के बारे में रिपोर्ट मांगी है जिसपर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करने के आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केजरीवाल ने सोमवार से आंदोलन की धमकी दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय पुलिसकर्मियों के खिलाफ फैसला करने से पहले मामले के तथ्यों को जानना चाहता है। ये घटनाएं अफ्रीकी नागरिकों से संबंधित कथित वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापेमारी करने में पुलिस की लापरवाही, पश्चिम दिल्ली में दहेज हत्या के मामले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में कथित विफलता, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के निकट डेनमार्क की महिला से सामूहिक बलात्कार को रोकने में कथित विफलता से संबंधित हैं।

केजरीवाल ने अपनी मंत्रिमंडल के सहयोगियों मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के साथ गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से शुक्रवार को मुलाकात की थी और सोमवार सुबह दस बजे तक ‘दोषी’ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की थी। उन्होंने ऐसा करने में विफल रहने पर गृह मंत्रालय के सामने धरना देने की चेतावनी दी थी। दिल्ली पुलिस प्रशासनिक रूप से गृह मंत्रालय के नियंत्रण में है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 19, 2014, 23:11

comments powered by Disqus