पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्‍या मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्‍या मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्‍या मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली/पुणे : पुणे में 28 साल के एक साफ्टवेयर इंजीनियर की पीट पीट कर हत्या कर देने के मामले में गृह मंत्रालय ने गुरुवार को रिपोर्ट तलब की है। जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने महाराष्‍ट्र सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

साफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या मामले में 6 आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्त में लिया। इस बात का संदेह जताया जा रहा है कि सभी आरोपी एक हिन्दूवादी संगठन से जुड़े हो सकते हैं।

गौर हो कि पुलिस ने बुधवार को कहा था कि सोलापुर के रहने वाले और फिलहाल हडपसार के बैंकर कालोनी में रह रहे शेख मोहसिन सादिक की हत्या सोमवार रात को हुई। इस मामले में पुलिस ने कुल 13 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। छह लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

यह माना जा रहा है कि इस हमले का कारण कुछ अज्ञात लोगों की ओर से छत्रपति शिवाजी और शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे की कथित आपत्तिजनक तस्वीरें फेसबुक पर डालना है। इस वजह से रविवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था। पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 147 (दंगा) के तहत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सात लोगों को पहले जबकि छह लोगों को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। कहा जा रहा है कि इन लोगों के संबंध हिंदू राष्ट्र सेना से हैं।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित को आरोपियों ने बंकर कालोनी में लाठियों से पीटा और पास के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित एक टेक्सटाइल कंपनी के आईटी विभाग में काम करता था। पुलिस के अनुसार, दो अन्य युवकों पर भी हमला किया गया था और वे उसी रात वहीं पथराव में घायल हुए थे। पुलिस ने कहा कि मामला अपराध शाखा को सौंपा गया है और उन्होंने लोगों से अफवाहें नहीं फैलाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहले गिरफ्तार किए गए सात लोगों को एक स्थानीय अदालत ने नौ जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

First Published: Thursday, June 5, 2014, 14:15

comments powered by Disqus