नरेंद्र मोदी से मिले गृह सचिव अनिल गोस्वामी

नरेंद्र मोदी से मिले गृह सचिव अनिल गोस्वामी

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने सोमवार को भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल हिंसा प्रभावित इलाकों सहित देश के सुरक्षा हालात के बारे में जानकारी दी।

समझा जाता है कि आधे घंटे की बैठक के दौरान गोस्वामी ने मोदी को आतंकी संगठनों की गतिविधियों और घुसपैठ रोकने के लिए उठाये जा रहे कदमों के बारे में बताया। साथ ही माओवादी हिंसा की समस्या से निपटने के लिए लागू की जा रही कार्ययोजना की जानकारी दी।

इस बैठक को देश के आंतरिक सुरक्षा के बारे में भावी प्रधानमंत्री को अवगत कराने की गृह मंत्रालय की प्रक्रिया के तहत देखा जा रहा है। समझा जाता है कि गोस्वामी ने मोदी को आंध्र प्रदेश के विभाजन की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। दो जून को राज्य का विभाजन होगा और तेलंगाना के रूप में नये राज्य का गठन होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 15:17

comments powered by Disqus