Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 14:19
श्रीनगर : जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के निमंत्रण को स्वीकार किए जाने पर खुशी जाहिर की और उम्मीद जतायी कि यह भारत-पाक संबंधों में नयी शुरूआत होगी।
उमर ने ट्विटर पर लिखा, यह सुनकर बेहद खुशी हुई है कि प्रधानमंत्री ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। यह दर्शाता है कि वह भारत के साथ अच्छे संबंधों की खिलाफत करने वाली ताकतों पर भारी हैं। उमर ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता घटनाक्रम पर करीब से नजर रखेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों में नयी शुरूआत होगी। जम्मू कश्मीर की जनता करीब से नजर रखे हुए है। उमर ने इस बात को भी रेखांकित किया कि मोदी और शरीफ के बीच मुलाकात सोमवार को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाली अन्य विदेशी हस्तियों की मौजूदगी को फीका कर देगी।
उन्होंने ट्विट किया, मोदी और शरीफ के हाथ मिलाते हुए फोटो के ही मायने होंगे । बाकी सब फीका होगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता और विदेश मंत्रालय ने आज पुष्टि की है कि शरीफ सोमवार को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली की यात्रा पर जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 24, 2014, 14:19