कांग्रेस कब तक ‘फतवे की राजनीति’ करेगी ? : भाजपा

कांग्रेस कब तक ‘फतवे की राजनीति’ करेगी ? : भाजपा

नई दिल्ली : सोनिया गांधी की दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम से हुई मुलाकात पर भाजपा ने आज तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस से सवाल किया वह कब तक ‘फतवे की राजनीति’ करती रहेगी।

पार्टी के प्रवक्ता विजय शंकर शास्त्री ने कहा, कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। वह हताशा के कारण विध्वंसक एवं साम्प्रदायिक राजनीति को उक्सा रही है।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम से हाल में हुई मुलाकात के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘कट्टर साम्प्रदायिक शाक्तियों से वोट मांग कर कांग्रेस सुप्रीमो ने देश में साम्प्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दिया है। हम सोनियाजी से जानना चाहते हैं कि फतवे की राजनीति कब तक जारी रहेगी। कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।’ उन्होंने कहा, एक ओर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी विकास और सुशासन का मुद्दा उठा रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस इन असली मुद्दों से मतदाताओं का ध्यान हटाने के लिए काम कर रही है।

शास्त्री ने कहा कि कांग्रेस विकास के मुद्दे को छोड़ कर कथित ‘साम्प्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता’ की राजनीति को हवा दे रही है। वे इसे चुनाव का मुख्य मुद्दा बनाने के प्रयास में जुटे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 14:50

comments powered by Disqus