बम धमाकों के बीच कैसे होगी पाकिस्तान से बात: सुषमा स्वराज

बम धमाकों के बीच कैसे होगी पाकिस्तान से बात: सुषमा स्वराज

बम धमाकों के बीच कैसे होगी पाकिस्तान से बात: सुषमा स्वराजज़ी मीडिया ब्यूरो/संजीव कुमार दुबे

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा है कि अगर बम विस्फोट जारी रहे, तो दोनों देशों के बीच शांतिवार्ता खटाई में पड़ जाएगी। सुषमा ने बुधवार को अपने मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद कहा कि बातचीत और अच्छा रिश्ता तभी सफल हो सकता है, जब आतंकवाद की समाप्ति हो। लेकिन अगर बम विस्फोट जारी रहते हैं, तो वार्ता खटाई में पड़ जाएगी। यही बात नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज से कही है।

सुषमा ने भारत और पाकिस्तान के बातचीत के मद्देनजर कहा कि दोनों (भारत और पाकिस्तानी पीएम) के बीच सफल बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के साथ 26/11 के मसले पर भी बातचीत किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यदि आतंकी गतिविधियां रूक जाती हैं तो बातचीत सफल हो सकती है।

उन्होंने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि उनकी सोच आउट ऑफ द बॉक्स है और उन्होंने पाकिस्तान के साथ लीक से हटकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार नई सोच का प्रधानमंत्री आया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से हमारे संबंध अच्छे हैं और रहेंगे।

सुषमा ने कहा कि मेरी प्राथमिकता विश्व को हमारी शक्ति दिखाने और पड़ोसी देशों, रणनीतिक भागीदारों, अफ्रीका, यूरोप और अन्य के साथ संबंध सुधारने की होगी । उन्होंने कहा कि सार्क देशों से सार्क टूरिज्म पर भी बातचीत हुई क्योंकि यह जरूरी है कि सार्क देश एक दूसरे से अच्छी बातें सीखें। सुषमा ने कहा कि सार्क देशों के साथ बातचीत की नई पहल की गई है क्योंकि सार्क देशों को ग्लोबल ताकत बनना होगा ताकि पूरी दुनिया में उनकी पहचान बने।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमने 26/11 आतंकवादी हमले के त्वरित जांच के मुद्दे को भी उठाया और उन्होंने कहा कि वह इस पर काम करेंगे। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं से बातचीत को सफल करार देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं से कहा कि हमें विवादित द्विपक्षीय मुद्दों को संबंधित पक्ष पर छोड़ देना चाहिए और साथ मिलकर आगे आना चाहिए।

विदेश मंत्रालय में सुषमा स्वराज का स्वागत विदेश सचिव सुजाता सिंह और अन्य अधिकारियों ने किया। सुषमा ने विभिन्न देशों के प्रमुखों के साथ बातचीत का उल्लेख करते हुए कहा कि यद्यपि उन्होंने आधिकारिक रूप से पदभार बुधवार को संभाला है, लेकिन वह काम मंगलवार से ही कर रही हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 12:07

comments powered by Disqus