हुर्रियत ने कश्मीर पर अमेरिकी रुख का स्वागत किया

हुर्रियत ने कश्मीर पर अमेरिकी रुख का स्वागत किया

श्रीनगर : अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े ने शनिवार को कहा कि अमेरिका का यह रुख, कि वह कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में किसी भी भूमिका को तलाशने के लिए तैयार है, दिखाता है कि दक्षिण एशिया में शांति हासिल करने में विश्व समुदाय की रुचि बढ़ रही है ।

हुर्रियत ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका का यह बयान काफी संतोषजनक है कि वह कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में किसी भी भूमिका को तलाशने के लिए तैयार है क्योंकि इससे पता चलता है कि उस समस्या के शांतिपूर्ण समाधान के प्रति विश्व समुदाय की रूचि बढ़ रही है जिसे विश्व की शांति, खासकर दक्षिण एशिया की शांति, के लिए बड़ा खतरा माना जाता है।’’
बयान में कहा गया कि अमेरिका का वक्तव्य भारत के इस दावे को भी नकारता है कि कश्मीर देश का एक अंदरूनी मामला है।

अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 6 नवंबर को वॉशिंगटन में कहा था कि यदि उनसे कहा जाता है तो वह कश्मीर मुद्दे को सुलझाने में किसी भी भूमिका को तलाशने के लिए तैयार है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 19:23

comments powered by Disqus