मोदी का बुलबुले की तरह और यह फूट जाएगा : कपिल सिब्बल

मोदी का बुलबुला शीघ्र फूट जाएगा : कपिल सिब्बल

मोदी का बुलबुला शीघ्र फूट जाएगा : कपिल सिब्बलज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को इस बात को खारिज किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में उसे किसी तरह की चुनौती पेश करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि मोदी को लेकर जो ‘गुब्बारा’ तैयार किया गया है वह शीघ्र ही फूट जाएगा।

एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के साथ बातचीत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, ‘सामान्य रूप से प्रकृति के नियम के अनुसार जो ऊंचाई पर जाता है, उसे नीचे भी आना पड़ता है और जो तेजी से आगे बढ़ता है,वह तेजी से गिरता भी है।’ सिब्बल से यह पूछा गया कि नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से क्या कांग्रेस डरी हुई है।

सिब्बल ने कहा, ‘जहां तक मोदी की बात है, मुझे नहीं पता कि प्रकृति का नियम किस तरीके से काम करेगा।’
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार के बारे में बात करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘कभी-कभी सभी बुलबुले फूट जाते हैं। यह बुलबुला भी फूट जाएगा।’ सिब्बल ने कहा कि उन्हें विश्वास है मोदी का ‘बुलबुला’ भी आम चुनाव से पहले फूट जाएगा।

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 22:40

comments powered by Disqus