एनडी तिवारी ने माना रोहित शेखर को अपना बेटा

एनडी तिवारी ने आखिरकार माना रोहित शेखर को अपना बेटा

एनडी तिवारी ने आखिरकार माना रोहित शेखर को अपना बेटा ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी ने आखिरकार रोहित शेखर को अपना बेटा मान लिया है। तिवारी ने लंबे पितृत्व विवाद के बाद रोहित को अपना बेटा स्वीकार किया है। तिवारी ने रोहित को अपने घर बुलाकर उनसे मुलाकात की। डीएनए टेस्ट में भी साबित हो चुका है कि रोहित एनडी तिवारी के जैविक पुत्र हैं।

एक समाचार चैनल से बातचीत में रोहित ने कहा, `नारायण दत्त तिवारी ने मुझे अपना बेटा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कोर्ट में पूरी होगी।`

ज्ञात हो कि रोहित ने वर्ष 2008 में दावा किया था कि वह एनडी तिवारी के पुत्र हैं लेकिन तिवारी इससे इंकार करते आ रहे थे। लंबे कानूनी लड़ाई और डीएनए टेस्ट के बाद कोर्ट ने फैसला रोहित के पक्ष में सुनाया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि रोहित कांग्रेस नेता एनडी तिवारी के ही जैविक पुत्र हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक रविवार रात रोहित शेखर और नारायण दत्त तिवारी की मुलाकात हुई, जिसके बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया कि रोहित शेखर उनके ही बेटे हैं। हालांकि, उच्च न्यायालय के आदेश पर हुए डीएनए टेस्ट से यह पहले ही साबित हो गया था कि तिवारी ही शेखर के जैविक पिता हैं। लेकिन, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रह चुके एनडी तिवारी इसे हमेशा नकारते रहे।

First Published: Monday, March 3, 2014, 11:53

comments powered by Disqus