Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 18:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोअहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को जो नरेंद्र मोदी की तारीफ की उससे वह काफी गदगद हो गए। तभी उन्होंने आडवाणी का इसके लिए आभार जताया। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आडवाणीजी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया।
गौर हो कि बीजेपी के कद्दावर नेता नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर पहली बार लालकृष्ण आडवाणी बुधवार को सार्वजनिक मंच से खुलकर बोले। आडवाणी ने कहा कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी। आडवाणी के इस वक्तव्य से यह साफ हो गया कि अब वह मोदी के राह में रोड़ा नहीं बनेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अहमदाबाद नगर निगम के एक कार्यक्रम के दौरान यहां एक साथ नजर आए । गौरतलब है कि मोदी की हालिया तरक्की का आडवाणी द्वारा विरोध किए जाने के बाद दोनों नेताओं के रिश्तों में तल्खी की बात कही जा रही थी ।नगर निगम के कार्यक्रम से पहले सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक के दौरान भी आडवाणी और मोदी मौजूद थे । ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल भी बैठक में मौजूद थे ।
यह कार्यक्रम इसलिए अहम था क्योंकि गांधीनगर सीट से सांसद आडवाणी 2011 के बाद पहली दफा गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक समारोह में नजर आए । मोदी को भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के विरोध में आडवाणी ने इस साल जून में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था । हालांकि, बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था ।
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 18:15