मैं किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं कर रहा: रामदेव

मैं किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं कर रहा: रामदेव

मैं किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं कर रहा: रामदेवखजुराहो (मप्र) : योगगुरु बाबा रामदेव ने सोमवार को यहां कहा कि वह किसी राजनीतिक दल का प्रचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन वह यह कहने से नहीं चूके कि नरेन्द्र मोदी जन-जन की आवाज बन चुके हैं।

मतदाता जागरण अभियान के लिए खजुराहो आये बाबा रामदेव ने कहा कि सभी प्रकार के सर्वेक्षण में यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी जन-जन की आवाज बन चुके हैं और पूरा देश उन्हें देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है।

रामदेव ने किसी भी पार्टी के चुनाव प्रचार की बात से इंकार करते हुए कहा कि वह योग का प्रचार कर रहे हैं, ताकि देश बेहतर बने और कालाधन वापस आये।

कांग्रेस पार्टी और चुनाव आयेाग द्वारा उनके कार्यक्रम की रिकार्डिग के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह बढ़िया बात है, हम कोई देशद्रोह का काम तो कर नहीं रहे। हमारी बात जन-जन तक पहुंचे और रिकार्डिग के माध्यम से देश को लूटने वाले भी सुन लें और शायद उन्हें सदबु़द्धि आ जाये।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, October 14, 2013, 20:26

comments powered by Disqus