Last Updated: Monday, January 20, 2014, 15:56
भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के मोदी के संबंध में दिये गये बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं।
अय्यर ने कहा था कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चाय स्टॉल चलाने के लिए जगह दी जा सकती है। सिंह ने सोमवार को यहां अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं द्वारा अय्यर के तत्संबंधी बयान को लेकर पूछने पर कहा कि इस देश में कोई भी अपनी काबलियत के बल पर प्रधानमंत्री पद तक पहुंच सकता है। मैं अय्यर के कथन से सहमत नहीं हूं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 15:56