मैंने अभी कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है: राव इंद्रजीत । I have not left Congress party yet: Rao Indrajit

मैंने अभी कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है: राव इंद्रजीत

नई दिल्ली : सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के भूमि सौदों की जांच की मांग करने वाले कांग्रेसी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व से कहा कि उन्होंने अभी संगठन से इस्तीफे की घोषणा नहीं की है।

हालांकि गुडगांव से सांसद ने स्वीकार किया कि हरियाणा के रेवाड़ी में पिछले महीने रैली में उन्होंने घोषणा की थी कि वह कांग्रेस की टिकट पर अगला लेाकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चिरप्रतिद्वंद्वी सिंह ने हरियाणा मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव शकील अहमद से कहा कि रैली में उन्होंने उनके संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति ‘भेदभावपूर्ण रवैया’ अपनाए जाने का मुददा उठाया था। कांग्रेस महासचिव ने रेवाड़ी रैली के बाद सिंह को पत्र लिखकर सात अक्तूबर तक यह जानकारी देने को कहा था कि वह कांग्रेस में है या पार्टी छोड़ चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 00:06

comments powered by Disqus