Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 23:43

सोलापुर : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रविवार को कहा कि वह कमजोर नहीं हैं जैसा कि विपक्ष उनके बारे में कहता है और अपनी दृढ़ता की बात उन्होंने कड़े फैसले ले कर साबित की है।
यहां के वेरोनिका हाई स्कूल मैदान में युवक कांग्रेस की एक रैली को संबोधित कर रहे शिन्दे ने कहा कि विपक्ष ने उनके बारे में दुष्प्रचार किया है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने समय समय पर हमेशा कड़े फैसले किए। विपक्षी दल झूठे आरोप लगा कर लोगों का ध्यान बंटाते हैं।’ गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश से भ्रष्टाचार खत्म कर देने का संकल्प लिया है और इसीलिए संसद में लोकपाल विधेयक पारित किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 23:43