Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 22:49
कोलकाता : पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग से न्यायमूर्ति ए. के. गांगुली को हटाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट द्वारा राष्ट्रपति की राय जानने के लिए प्रस्ताव भेजने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने आज कहा कि अगला कदम उठाने के लिए उन्हें कुछ वक्त चाहिए।
न्यायमूर्ति गांगुली ने कहा, ‘मैं अभी टिप्पणी नहीं करना चाहता। मुझे निर्णय करने के लिए कुछ वक्त चाहिए। कृपया मुझे कुछ समय दीजिए, बाद में मैं आपको बताऊंगा।’ न्यायमूर्ति एके गांगुली को डब्ल्यूबीएचआरसी के प्रमुख पद से हटाने के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने आज राष्ट्रपति की राय जानने के लिए भेजे जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले न्यायाधीश ने कहा था कि डब्ल्यूबीएचआरसी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बारे में उन्होंने ‘निर्णय’ नहीं किया है। न्यायमूर्ति गांगुली ने कहा, ‘मैंने कोई निर्णय नहीं किया है।’ एक महिला विधि इंटर्न से दिसम्बर 2012 में यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट के पैनल द्वारा दोषी पाए जाने के बाद डब्ल्यूबीएचआरसी से उनके इस्तीफे की मांग बढ़ती जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 2, 2014, 22:48