Last Updated: Sunday, November 17, 2013, 18:45
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने रविवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि आईएसआई वाले बयान पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। शनिवार को रिपोर्टों में रमेश के हवाले से कहा गया कि राहुल को अपने आईएसआई वाले बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
रमेश ने मीडिया में दावा किया कि उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।
रमेश ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। मीडिया ने मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।’
बताया जाता है कि राहुल गांधी के आईएसआई वाले बयान पर कांग्रेस में भी नाराजगी है? शनिवार को जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल के आईएसआई वाले बयान से लोगों की नाराजगी हम समझ सकते हैं।
रमेश के मुताबिक, इससे सिर्फ मुस्लिम नेता ही नहीं बल्कि पार्टी के अंदर भी लोग सहमत नहीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप राहुल गांधी की मंशा पर शक नहीं कर सकते। उनका इरादा आपकी भावना को आहत करने का नहीं था। रमेश ने यहां तक कह दिया, `यदि आप सोचते हैं कि राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगने या सफाई देने की जरूरत है तो मैं भी ऐसा ही सोचता हूं।`
जयराम रमेश बेहद सहमे हुए इन बातों को कह रहे थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमेश के साथ केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला भी थे। रमेश को शायद अहसास था कि वह क्या बोल रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है, मेरे बयान के बाद भी बवाल हो जाए।
First Published: Sunday, November 17, 2013, 18:45