Last Updated: Monday, February 17, 2014, 19:25
नागपुर : महाराष्ट्र सिंचाई घोटाले का पर्दाफाश करने वाली आप की नेता अंजलि दमानिया ने सोमवार को कहा कि नागपुर लोकसभा सीट से वह भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी का सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके भ्रष्ट तरीकों का पर्दाफाश करती रहेंगी। दमानिया ने उनके और घोटाले में शामिल रहने के भी आरोप लगाए।
दमानिया ने कहा कि पहले मैं अपने छोटे बच्चों के कारण चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं थी लेकिन बदलती स्थितियों में देखा कि आप नेता अरविंद केजरीवाल ने देश में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपनी कुर्सी कुर्बान कर दी तो मैं कैसे घर बैठी रह सकती हूं। इसलिए मैं चुनाव लड़ने को राजी हो गई।
दमानिया ने कहा कि वर्ष 2011 में मैंने गडकरी की राकांपा प्रमुख और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार से मिलीभगत का भंडाफोड़ कर दिया और तब से उनके पाचं और घोटालों का पर्दाफाश करने के लिए मैंने पर्याप्त सामग्री जुटा ली है। अब 2014 के लोकसभा चुनावों का सामना करने को तैयार हूं। दमानिया ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें मालूम है कि काफी कीचड़ उछाले जाएंगे और इसलिए वह विद्वेषपूर्ण प्रचार का सामना करने को तैयार हैं। कई करोड़ के सिंचाई घोटाले का पर्दाफाश करने वाली दमानिया ने कहा कि हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है और हम बदलाव लाना चाहते हैं और अब शुरूआत करने और बदलाव लाने का वक्त आ गया है। उन्होंने पूछा कि वे मुझ पर बाहरी होने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन मैं महाराष्ट्र और भारत की हूं। जब राहुल गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं नागपुर से क्यों नहीं लड़ सकती।
44 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष की शरद पवार से मिलीभगत का आरोप लगाया ताकि राज्य में सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित कथित घोटालों को दबाया जा सके। दमानिया ने कहा कि जब उन्होंने घोटाले में जनहित याचिका दायर करने के लिए गडकरी से संपर्क किया तो उन्होंने सहयोग करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य व्यवस्था को साफ करना, देश से अपराधियों एवं भ्रष्ट नेताओं को भगाना है, इसके लिए आप आगामी आम चुनावों में 300 या ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आप अपने शासन कार्यक्रम के बारे में बताएगी और केवल भ्रष्टाचार तक लड़ने के एजेंडे तक सीमित नहीं रहेगी। एक सवाल के जवाब में दमानिया ने कहा कि वह 21 फरवरी को नागपुर में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगी और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने पर उनके पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से आएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 19:25