Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 16:27
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि केजरीवाल ने जो उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उसे वह साबित करें। सिब्बल ने कहा कि केजरीवाल के आरोप यदि साबित हुए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे। सिब्बल ने कहा कि वह केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेज रहे हैं। सिब्बल ने कहा कि किसी अदालत, संस्थान अथवा किसी व्यक्ति ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए हैं। केजरीवाल या तो आरोप साबित करें नहीं तो दो दिनों के भीतर सामूहिक रूप से माफी मांगे। सिब्बल ने आरोप साबित न होने पर केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की।
केजरीवाल ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य दलों के नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। भाजपा नेता नितिन गडकरी पहले ही केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर चुके हैं।
केजरीवाल पर बरसते हुए सिब्बल ने कहा कि वह आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल कर लोकसभा चुनाव जीतना चाहते हैं। सिब्बल ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के चुनाव में भी ऐसे ही जीत हासिल की।
बिजली की दरों के मामले में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सिब्बल ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि इनमें 50 फीसदी तक की कटौती होगी, लेकिन इसके उलट दरें बढ़ रही हैं।
केजरीवाल ने शुक्रवार को देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं की सूची जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इन्हें संसद में जाने से रोकने के लिए हर संभव संघर्ष करने का आह्वान किया था।
First Published: Saturday, February 1, 2014, 16:27