मेरी इच्छा है राहुल देश के प्रधानमंत्री बनें: शिंदे

मेरी इच्छा है राहुल देश के प्रधानमंत्री बनें: शिंदे

मेरी इच्छा है राहुल देश के प्रधानमंत्री बनें: शिंदेनई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देखने को उत्सुक हैं। शिंदे ने राहुल के उस बयान की भी सराहना की जिसमें राहुल ने कहा कि युवा ही अगली सरकार बनाएंगे। शिंदे ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल के बयान का स्वागत किया और कहा कि मेरी इच्छा है कि वह इस महान देश के प्रधानमंत्री बनें।

राहुल गांधी ने बुधवार को रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद युवाओं, गरीबों और आम जनता की सरकार बनेगी। राहुल ने कहा कि अगले वर्ष बनने वाली सरकार युवाओं की होगी। यह सरकार देश को बदल कर रख देगी।

राहुल के बयान को इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि यदि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो वह सरकार का नेतृत्व करेंगे और पार्टी में युवा नेताओं को प्राथमिकता देंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 20:31

comments powered by Disqus