Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 14:09
बड़ोदरा : बड़ोदरा लोकसभा सीट से भाजपा के वर्तमान सांसद बालकृष्ण शुक्ला ने बुधवार को कहा कि अगर पार्टी नरेंद्र मोदी को इस सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला करती है तब उन्हें मोदी के लिए सीट खाली करने में खुशी होगी।
शुक्ला ने कहा कि मोदी मेरे राजनीतिक गुरु हैं। उन्होंने मुझे 2009 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था जब मैं महज शहर का मेयर था। मैं उनके लिए सीट खाली करके काफी खुशी महसूस करूंगा। मैंने इस बारे में अपनी इच्छा से पार्टी को अवगत करा दिया है। सांसद ने विश्वास व्यक्त किया कि मोदी इस सीट से जबर्दस्त जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि बड़ोदरा के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को चुनना गर्व का क्षण होगा। गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में शुक्ला 1.32 लाख मतों से बड़ोदरा से विजयी रहे थे। तब उन्हें भाजपा की वर्तमान सांसद जाताबेन ठक्कर के स्थान पर टिकट दिया गया था जब उन्होंने संसदीय चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 14:09