फाइटर विमान तेजस के वायुसेना में शामिल होने का रास्ता साफ

फाइटर विमान तेजस के वायुसेना में शामिल होने का रास्ता साफ

फाइटर विमान तेजस के वायुसेना में शामिल होने का रास्ता साफ बेंगलुरू: भारत में स्वदेशी तकनीक से निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस को शुक्रवार को प्रारंभिक संचालन मंजूरी (आईओसी-2) मिल गई। रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने भारतीय वायुसेना प्रमुख एन.ए.के.ब्राउन को `रिलीज टू सर्विस डॉक्यूमेंट` (आरटीएस) सौंपे। इस प्रमाणीकरण से तेजस के भारतीय वायुसेना में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एंटनी ने कहा कि यह पूरे देश के लिए एक महान दिन है।

आकाश को चीरकर गर्जना करते तेजस विमान के बारे में एंटनी ने कहा, ‘ भारत के लिए आज बड़ा दिन है।’ तेजस परियोजना को 1983 में मंजूरी मिली थी और दिन दशक के अथक परिश्रम के बाद स्वदेशी लड़ाकू विमान के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर हासिल किया गया। ब्राउन ने कहा, ‘ यह दिन ऐतिहासिक मील का पत्थर है और यह भारत के उन गिने चुने देशों के समूह में प्रवेश को रेखांकित करता है जो अत्याधुनिक लड़ाकू विमान का डिजाइन तैयार करने में सक्षम हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 20, 2013, 14:33

comments powered by Disqus