Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 20:56

नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी को हृदय संबंधी समस्या के उपचार के लिए दक्षिणी दिल्ली के एक अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया।
उनके नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तिवारी (48) पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ्य नहीं चल रहे और पूर्व में उपचार के लिए एम्स भी गए थे।
सूत्रों ने कहा, ‘वह दक्षिणी दिल्ली के मैक्स हास्पिटल आए जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया।’ उनका अस्पताल में भर्ती होने का समय कांग्रेस के लिए अनुपयुक्त है क्योंकि पंजाब के लुधियाना से वर्तमान सांसद एक मुखर नेता और अच्छे वक्ता है तथा पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने हाल में उन खबरों को बकवास बताया था कि वह अपना चुनाव क्षेत्र बदलने को इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी उन्हें उतारती है तो वह लुधियाना से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 20:56