Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 23:19
नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कहा है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी के लिए काम नहीं कर रही है लेकिन साथ ही भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को नेता के रूप में चयन को स्वीकारते हुए कहा कि चुनाव प्रचार अभियान में आइकन (प्रतीक) महत्वपूर्ण होता है।
संघ ने यह बात मीडिया में आयी उन खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए कही जिसमें उसके प्रमुख मोहन भागवत के हवाले से कहा गया था कि संगठन का काम व्यक्तित्व संचालित एक अभियान में ‘नमो, नमो’ उच्चारित करना नहीं है।
संघ के प्रमुख प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने कहा कि भागवत ने बेंगलूर में कार्यकर्ताओं की अखिल भारतीय प्रतिनिधिसभा में दिये अपने समापन भाषण में इस बात पर जोर दिया था कि कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखना चाहिए कि वे किसी राजनीति पार्टी के लिए नहीं बल्कि देशहित में काम कर रहे हैं।
भागवत के हवाले से कहा गया कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें देश निर्माण के चुने कार्य में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
वैद्य ने संघ प्रमुख के हवाले से कहा, ‘वर्तमान समय में चुनावी अभियान में आइकन महत्वपूर्ण हैं। किसी भी पार्टी का यह विशेषाधिकार है कि वह अपने अभियान का नेतृत्व करने के लिए अपना नेता चुने और भाजपा ने उसी के तहत अपना नेता चुना है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 23:19