ICSE 10th Result घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

ICSE 10th Result घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

नई दिल्ली : आईसीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए और एक बार फिर छात्राओं ने छात्रों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है। इंडियन सर्टिफिकेट फॉर सेकंडरी एडुकेशन (आईसीएसई) परीक्षा में कुल मिलाकर 98.79 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 97.88 रहा। पिछले साल 98.78 प्रतिशत छात्राएं और 97.73 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

कॉंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस सचिव और मुख्य कार्यकारी जी. अराथून ने कहा कि इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 1,49,087 विद्यार्थी शामिल हुए और उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.28 रहा। कुमारन पब्लिक स्कूल, बेंगलूर के श्रेयस सुधामन, सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल, बेंगलूर के अपूर्व नारायणसामी, लिट्ल फ्लावर स्कूल, जमशेदपुर के सिद्धार्थ शंकर कहाली और सेंट पॉल स्कूल, राउरकेला के रिषभ राज इस बार के टॉपर हैं। उन्हें 98.60 प्रतिशत अंक मिले।

अराथून ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और इस क्षेत्र में 99.59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। पश्चिमी क्षेत्र में यह प्रतिशत 99.41 रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 23:31

comments powered by Disqus