Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 19:32
जौनपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने वाले अनुच्छेद 370 में अनेक खामियां हैं और लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र की सत्ता में आने पर वह इसे खत्म कर देगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता देने के लिये संविधान में जोड़े गये अनुच्छेद 370 में अनेक खामियां हैं। भाजपा इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर केन्द्र में भाजपा की सरकार बनती है तो अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया जाएगा।
शास्त्री ने कहा कि जो कानून बाकी पूरे मुल्क में लागू होते हैं, वे कश्मीर में नहीं होते। वहां शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार और आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। यह गलत है। उन्होंने साम्प्रदायिक हिंसा को रोकने सम्बन्धी विधेयक को अल्पसंख्यकों के वोट हासिल करने का जरिया बनाने की कोशिश करार देते हुए कहा कि यह ब्रितानी हुकूमत की गुलामी के दिन याद दिलाता है। कांग्रेसनीत केन्द्र सरकार समाज को बांटकर अपनी आयु बढ़ाना चाहती है।
शास्त्री ने मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों के लिये बनाये गये शिविरों में सुविधाएं नहीं पहुंचाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन शिविरों में अब तक बीमारी से अनेक लोगों की मृत्यु हो चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 19:32