मेरे पास गलत धन मिला तो पूरी उम्र जेल में गुजार दूंगा: ए राजा

मेरे पास गलत धन मिला तो पूरी उम्र जेल में गुजार दूंगा: ए राजा

मेरे पास गलत धन मिला तो पूरी उम्र जेल में गुजार दूंगा: ए राजानई दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने कहा है कि यदि उनके पास गलत तरीके से कमाया गया धन मिला तो वह पूरी उम्र कैद में गुजराने को तैयार हैं। तमिलनाडु में नीलगिरि से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजा ने 2011 में सीबीआई के हवाले से एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर का उल्लेखा करते हुए यह टिप्पणी की। इस खबर के अनुसार उनके पास 3,000 करोड़ रूपए हैं।

राजा के साक्षात्कार का हवाला देते हुए इंडिया टीवी ने एक विज्ञप्ति में कहा है, उसी दिन मैं न्यायाधीश के पास गया था, अखबार में प्रकाशित खबर दिखायी थी और कहा था कि मैं आयकर, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को चुनौती देना चाहता हूं। और यदि उन्हें मेरे नाम पर एक डॉलर भी मिल जाए तो मैं यह मुकदमा नहीं लडूंगा और अपनी पूरी उम्र कैद में गुजार दूंगा। राजा को दो फरवरी 2011 को गिरफ्तार किया गया था। उनपर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में मुकदमा चल रहा है। फिलहाल पर जमानत पर बाहर हैं।

कैग का आंकलन है कि 2008 में राजा के कार्यकाल के दौरान कंपनियों को 2जी लाइसेंस के आबंटन से सरकार को करीब 1.76 लाख करोड़ रूपए राजस्व की हानि हुई है। यह आंकलन 2010 में 3जी स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को मिली राशि के आधार पर की गयी है।

राजा ने कहा, कैग 2जी और 3जी में अंतर करने में असफल रही है। 2जी आवाज के लिए है जबकि 3जी डेटा (इंटरनेट) के लिए है। आप पीडीएस चावल और बासमती चावल के दाम की तुलना नहीं कर सकते हैं। मूल्य तो अलग रहेंगे ही।


(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 4, 2014, 08:43

comments powered by Disqus