केजरीवाल धरने पर बैठेंगे तो सरकार कौन चलाएगा: कांग्रेस

केजरीवाल धरने पर बैठेंगे तो सरकार कौन चलाएगा: कांग्रेस

केजरीवाल धरने पर बैठेंगे तो सरकार कौन चलाएगा: कांग्रेसनई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी की उलटी गिनती शुरू हो गयी है।

पार्टी ने साथ ही आरोप लगाया कि वह जिम्मेदारी टालने का प्रयास कर रहे हैं और आश्चर्य जताया कि अगर मुख्यमंत्री धरने पर बैठेंगे तो सरकार कौन चलायेगा। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि अगर आप कानून बदलना चाहती है तो उसे लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि ये संसद में बनते हैं और सड़कों पर धरने के जरिये नहीं।

कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने कहा, ‘वह मुख्यमंत्री हैं। वह व्यवस्था बदल दें। यह नारे लगाने से नहीं होगा।

पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने जो कदम उठाया है उससे जनता के बीच एक गलत संदेश गया है। इससे लगता हैं कि उनकी उलटी गिनती शुरू हो गयी है। जनता ने इसे पसंद नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने (जनता) आपको सत्ता दी है तो आप उसके जरिये बदलाव लाना होगा, आंदोलन और प्रदर्शन के जरिये नहीं । अगर मुख्यमंत्री धरने पर बैठते हैं तो सरकार कौन चलायेगा।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 18:17

comments powered by Disqus