Last Updated: Friday, March 14, 2014, 12:08
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और नेता योगेंद्र यादव ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो देश में आग लग जाएगी। गौर हो कि देर रात आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर पहले से ही बवाल मच रहा है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडियावालों को जेल भेजने की धमकी दी है। नागपुर में एक डिनर समारोह के दौरान केजरीवाल का मीडिया के खिलाफ गुस्सा नजर आया। केजरीवाल ये यहां तक कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो मीडियावालों की जांच करवाएंगे और उन्हें जेल भेज देंगे। इस समारोह के दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कई मीडियावाले मोदी से पैसा लेकर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडियावाले मोदी की रट लगाए बैठे हैं। एक साल से लगातार मोदी की खबरें दिखाई जा रही हैं। और उनके राज्य में जो किसान खुदकुशी कर रहे हैं उसे नहीं दिखाया जा रहा है। हालांकि वह बाद में अपने बयान से मुकर गए और कहा कि ऐसे कहा ही नहीं था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 14, 2014, 12:08